दूध डेयरी में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार : पढ़े खबर

श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर शहर के विनोबा मार्केट में दूध डेयरी की दुकान में चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। चोरी की नगदी और मोबाइल भी बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पांच जुलाई को चक छह वाई कालियां के रहने वाले दुकानदार गुरप्रीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह ने मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि चार जुलाई की रात विनोबा मार्केट में उसकी दुकान सिद्धू डेयरी से चोर 35 हजार रुपए और मोबाइल फोन चोरी कर भाग गए थे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज मुखबिरों की जानकारी पर आरोपियों की पहचान की गई।

चोरी की नगदी और मोबाइल बरामद
एसपी ने बताया कि मामले में जवाहर नगर थाना क्षेत्र के एसएसबी रोड की गली नंबर दस के रहने वाले अजय पुत्र बलवंत, केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव 18 आरबी के रहने वाले राकेश उर्फ मंडिया पुत्र जोगाराम और एसएसबी रोड की ही गली नंबर दस में ही किराए पर रहने वाले सरफराज खान उर्फ खज्जू पुत्र इसरार अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों से चोरी किया मोबाइल और रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *