देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। विधायक द्वारा सरेआम लोगों के बीच एक सहायक उप निरीक्षक को प्रताडि़त करने से पुलिस महकमे में रोष व्याप्त है। सोमवार को राजस्थान सेवा निवृत पुलिस कल्याण संस्थान के बैनर तले सेवा निवृत पुलिस महके के कार्मिकों ने अपना रोष प्रकट किया तथा कलक्ट्रेट पहुंचे इन कार्मिकों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल व पुलिस महानिदेशक के नाम के दो अलग-अलग ज्ञापन सौंप इस मामले में पुलिस को राजनीतिक दबाव से मुक्त किये जाने की मांग की है। सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि भीम विधायक ने 16 दिसम्बर को राजसमंद के जिला कलेक्ट्रेट के द्वार पर तैनात सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल मीणा के साथ अभद्र व्यवहार किया। जनता के बीच उनको जलील किया। जबकि मीणा ने कत्र्तव्यनिष्ठा की पालना करते हुए विधायक से विनम्र शब्दों में उच्चाधिकारियों के आदेश की पालना करने की बात कहीं थी। इस पर विधायक भडक़ गये। इन्होंने एक स्वर में राजनीतिक दबाव व राज नेताओं के रुखे, अभद्र व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में राजस्थान पुलिस को पूरी तरह से राजनीतिक दबाव से मुक्त किया जाये।