प्रत्याशी
courtsy

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के हैं ये प्रत्याशी, स्वयं के स्वागत-सत्कार करवाने में ज्यादा कर रहे हैं भरोसा। आम मतदाता को नहीं हैं कोई सरोकार।

 

बीकानेर। राजनीति भी ऐसी लत है कि चुनाव के दिनों में प्रत्याशियों से वो भी करवा देती है जो आमआदमी कभी सोच भी नहीं सकता है। ऐसी ही बानगी इन दिनों विधानसभा चुनाव में देखने को मिल रहे है।

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे एक प्रत्याशी विभिन्न मोहल्लों में अपने समर्थकों से ही सभाएं आयोजित करवा रहे हैं। इतना ही नहीं ये प्रत्याशी महोदय तो अपने कार्यकर्ताओं से उन सभाओं में अपना स्वागत-सत्कार करवा रहे हैं।

अभी तक जो भी सभाएं इस प्रत्याशी की हुई हैं उनमें एक में भी मोहल्लों के लोगों की मौजूदगी नहीं देखी गई है। हालात ये बताई जा रही है कि इस दावेदार के पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही उसके समर्थक सभा स्थल और स्वागत समारोह में पहुंचा दिए जाते हैं।

इन समर्थकों के हाथों में मालाएं होती है। इनका प्रत्याशी जैसे ही सभा स्थल पहुंचते हैं तो उनके पहले से ही पहुंचे हुए समर्थक जोर शोर से मंच पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ उसका माल्यार्पण कर देते हैं और वहां से अगले पड़ाव के लिए निकल जाते हैं।

बताया जा रहा है कि इस उम्मीदवार की सभाओं में रंगत और माहौल बनाने का काम ही ये स्वागत सत्कार की टीम कर रही है।

राजनीतिक लोगों की माने तो इन प्रत्याशी महोदय के साथ यहां का जनाधार नहीं दिख रहा है, इस वजह से ये अपने साथ लाए गए समर्थकों से ही अपना स्वागत-सत्कार और चुनावी मैदान में मौजूदगी दर्शाने में जुटे हुए हैं।