बीकानेर में ये क्षेत्र बन रहे है कोरोना हॉटस्पॉट,एक्टिव केस 4 ये बढ़कर 27 हुए

बीकानेर। कोविड-19 ने एक बार फिर असर दिखाना शुरू कर दिया है। फरवरी में जहां एक भी मरीज नहीं आ रहे थे, वहीं मार्च में इक्का-दुक्का ही सही, लेकिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक्टिव केस की संख्या भी 4 से बढ़कर 27 तक पहुंच गई है। बीकानेर में सर्वाधिक रोगी गंगाशहर व आसपास के क्षेत्र में आए हैं, जहां चिकित्सा विभाग ने RT-PCR जांच बढ़ा दी है।

सोमवार लिए गए सैंपल की मंगलवार को आई रिपोर्ट में भी दो पूल की फिर से जांच शुरू की गई है। ऐसे में आशंका है कि कम से कम दो पॉजिटिव केस हैं। वहीं इससे पहले खुले एक पूल में भी एक पॉजिटिव बीकानेर का आया है। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर लिए गए एक सैम्पल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह यात्री भटिंडा से बीकानेर आया था। गंगानगर का एक रोगी भी यहां कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

सोमवार की रिपोर्ट में जो दो पूल बने हैं, उसमें से एक में गंगाशहर व भीनासर क्षेत्र के पांच लोगों का है, जबकि दूसरा गंगाशहर से सटे रानीबाजार क्षेत्र का है। इन दोनों जगहों से एक-एक पॉजिटिव तय माने जा रहे हैं। रानी बाजार में कल भी एक पॉजिटिव केस आया था। अकेले गंगाशहर में पिछले एक सप्ताह में दस के आसपास पॉजिटिव रोगी आ चुके हैं।

वैक्सीनेशन पर पूरा जोर

बीकानेर में वैक्सीनेशन पर चिकित्सा विभाग का पूरा जोर है। जिले में 27 एक्टिव केस होने के बाद लोगों में भी जागरुकता बढ़ी है। खासकर वृद्ध लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। यहां तक कि 97 साल के वृद्ध और 95 साल की वृद्धा ने भी अपना वैक्सीनेशन करवाया है। बीकानेर में अब तक 60 साल से अधिक आयु के 4691 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जबकि 45 साल से अधिक आयु के 1727 लोगों का टीकाकरण हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *