मांग हुई पूरी पचीसिया ने दिया महापौर को धन्यवाद

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, मोहित करनानी, रोहित पचीसिया ने शिव वैली में फायर सब स्टेशन खोलने हेतु महापौर सुशीला कंवर का आभार प्रकट किया | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ पिछले 7 वर्षों से शिव वैली में फायर सब स्टेशन खोलने की मांग कर रहा था क्योंकि शहर के विस्तार को देखते हुए बींछवाल एवं मुरलीधर स्थित फायर सब स्टेशन आगजनी की घटनाओं पर समय रहते काबू पाने में नाकाम साबित हो रहे है | रानीबाजार ओधोगिक क्षेत्र में सेंकडों ओधोगिक इकाइयां संचालित हो रही है, साथ ही सिटी के करीब ही पी.बी.एम. अस्पताल भी है और वर्तमान में गंगाशहर, भीनाशहर भी बीकानेर नगर निगम के क्षेत्र में आते है तथा दिनों दिन नई नई कोलोनियाँ भी विकसित हो रही है | इन क्षेत्रों में शोर्ट सर्किट होने अथवा किसी भी कारणवश आगजनी होने पर जब अग्निशमन केन्द्रों पर फ़ोन किया जाता है तो बींछवाल, मुरलीधर व्यास कोलोनी से आते आते करीबन 45 मिनट का समय लग जाता है तब तक भारी नुकसान हो चुका होता है और गाड़ी आने तक जान-माल की हानि उठानी पड़ती है | शिव वैली का क्षेत्र रानीबाजार, रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र, गंगाशहर, भीनाशहर, पीबीएम हॉस्पिटल, व्यास कोलोनी व आस पास स्थित अनेक कोलोनियों के बिलकुल नजदीक में स्थित है और भविष्य में उक्त क्षेत्रों में होने वाली आगजनी की दुर्घटनाओं से समय रहते बचा जा सकेगा | साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने शिव वैली के पास 12 बीघा में टाऊन लेवल पार्क बनाने के कदम की सराहना करते हुए बताया कि इस पार्क के बन जाने से शहरवासियों को योगा पार्क, बच्चों का पार्क, ओपन जिम, विज्ञान पार्क तथा 2 बड़े उद्यान भी मिल जायेगे | साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने महापोर को शहर के चौथे कोने में एक और फायर ब्रिगेड बनवाने का भी निवेदन किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *