बीकानेर। पूर्व एंव पष्चिम विधानसभा निर्दलीय प्रत्याषी गोपाल गहलेात का प्रचार कार्य जारी रहा। इस दौरान बीकानेर विधानसभा क्षेत्र में कई सभाओं को आयोजन कर बीकानेर के आमजन को इन विधानसभा चुनावों में चुनाव चिन्ह कैंची को वोट देकर विजय बनाने की अपील की।
दिनांक 4 दिसम्बर को सुबह 11 बजे बड़ा गणेष मंदिर से रोड़ शो का आयोजन किया जायेगा। जिसका रूट बड़ा गणेष जी मंदिर से शुरू होकर नत्थुसर गेट, बारह गुवाड, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, प्रकाष चित्र, कोटगेट, के.ई.एम. रोड़, रतन बिहारी पार्क पहुंचेगी। जिसमें समर्थकों की संख्या हजारों में होगी।
जन सभाएं:- आज सभाआंे का दौर सुबह से जारी रहा इस दौरान भारत टेक्टर्स गंगाषहर, गुर्जरों का मोहल्ला गंगाषहर, तेलीवाडा, बागीनाडा हनुमान मंदिर के पास, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर, सीटी कोटवाली के पास, मोहता कुआ, शीतला गेट और मुक्ता प्रसाद में जन सभाएं की गई।
जन सभाओं को सम्बोधित करते हुए गोपाल गहलोत ने कहा कि बीकानेर में आज तक सभी नेताओं ने जनता को विकास के नाम पर भ्रमित किया है, इतने वर्षों से सरकार में रहने के बाद भी हमारे विधायकों ने बीकानेर का न तो विकास किया और न ही शहर की मूल समस्याओं के समाधान के लिए कोई कदम उठाया। चुनाव जीतने के बाद जनता की सुध लेना वाला कोई नहीं है, शहर के आम-जन ने हमेषा इन नेताओं को विधानसभा भेजा पर इन्होने बीकानेर शहर और यहां के आम जन की एक भी समस्या का समाधान नहीं किया। शहर में रेलवे फाटक की समस्या के समाधान की बात कोई नहीं करता। गौमाता पॉलीथीन खाकर मर रही है उसकें संरक्षण की बात कोई नहीं करता। पॉलीथीन बैन होने के बाद भी बीकानेर में बिक्री होती है जिससे शहर भर में गंदगी फैलती है, पर बीकानेर में इस समस्या के समाधान के प्रयास करने वाला कोई नहीं है।