बीकानेर। जिले के बीकानेर के बदरासर ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच बीनू ने जिला कलक्टर नमित मेहता को ज्ञापन देकर गांव में राशन की दुकान खोलने की मांग की है। सरपंच ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत के गांव मेहरासर में उचित मूल्य की दुकान नहीं है। यहां के ग्रामीणों को राशन लेने के लिये बदरासर जाना पड़ता है। जो गांव से करीब दस किमी की दूरी पर है। साधन के अभाव के चलते ग्रामीणों को समय पर राशन नहीं मिल रहा है। ऐसे में ग्रामीण अपने हक से वंचित हो रहे है। अगर मेहरासर में उचित मूल्य की दुकान खुल जाती है तो यहां के ग्रामीणों को सही समय पर सरकार की ओर से मिलने वाला राशन मिल पाएगा। इस पर जिला कलक्टर ने आश्वस्त किया है कि वे इस संदर्भ में पूरी पड़ताल करवाकर ग्रामीणों को इसके लाभ मिलने के प्रयास किये जाएंगे।