bikaner, आपके इस नम्बर पर 25 लाख रूपए की लॉटरी लगी है। ऐसे झांसा देने वाले ठगी के मैसेज व वीडियो वायरल हो रहे है। खासकर ऐसे वीडियो व मैसेज इन दिनों लोगों के मोबाइल फोन पर आ रहे है। ऐसे में मोबाइल उपभोक्ता को किसी भी तरह से अपने मोबाइल फोन से मैसेज पर क्लिक नहीं करने के साथ अपने ओटीपी नम्बर किसी को भी देने से बचना चाहिए। यह साफ है कि ऐसे डमी व फर्जी मैसेजों पर क्लिक करने से हर हाल में जालसाजी से बचना जरूरी है। डमी व झांसेबाज मैसेज व वीडियो के चक्कर में नहीं आए, अन्यथा आपके बैंक में जमा बैलेंस कुछ ही पल में साफ हो सकता है।

पर्सनल नम्बर पर भी पाकिस्तानी नम्बर से केबीसी नम्बर पर भी आ रहे है। लॉटरी खुलने का झांसा देने वाले ऐसे मैसेज व वीडियो ठगी के होने से में लॉटरी लगने के नाम से वीडियो आया है। ऐसे वीडियो कई जनों के लोगों को सावधान रहना चाहिए।