बीकानेर। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी आयी तीसरी रिपोर्ट में 34 पोजेटिव केस सामने आये है। ये पोजेटिव केस हर्षों का चौक, राम मन्दिर विष्वकर्मा गेट, भटड़ों का चौक, साले क होली, बारह गुवाड़, कालू बॉस, आडसर, गुसाईसर बड़ा, नयाषहर, रानीबाजार, वीरासेवा सदन, डूंगर कॉलेज के पास, धीरसर पुरोहितान, मुरलीधर व्यास नगर, जस्सुसर गेट, सोनीसिंगी चौक, छोटी जसोलाई, स्वामी मोहल्ला, सुभाश मार्ग, फड़बाजार, बागड़ी मोहल्ला हनुमान मन्दिर के पास, सीटी कोतवाली के पास, रामपुरिया कॉलेज के पीछे, सार्दुल कॉलोनी, सुभाशपुरा इन क्षे़त्रों से है। साथ ही 631 सैम्पलों की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है। आज दिन में अब तक 62 पोजेटिव केस सामने आये है।

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आयी पहली रिपोर्ट में 20 पोजेटिव व दूसरी रिपोर्ट में 8 पोजेटिव सामने आये है। आज 28 मरीज स्‍वामियों का मोहल्‍ला, बंगला नगर चौधरी धर्मकांटा, जस्‍सूसर गेट, धरणीधर कॉलोनी, भादाणी प्रोल, नाहटा चौक, आचार्यों का चौक, तेलीवाडा, रामपुरा बस्‍ती क्षेत्र से सामने आए हैं। इसके साथ ही बीकानेर में अब तक 1817 मरीज सामने आ चुके हैं