
बीकानेर। कोरोना का कहर नही थम रहा है। सीएमएचओ बी.एल.मीणा ने बताया कि आज पहली रिपोर्ट में 28 पोजेटिव आये वही अभी आयी दूसरी रिपोर्ट में 12 पोजेटिव केस सामने आए है। बुधवार को अब तक पोजेटिव मरीज का आंकड़ा 40 पंहुच गया है। अब इन पोजेटिव सहित पोजेटिव मरीजो का आंकड़ा 1547 हो गया है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि आज अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 12 नए मरीज मावडियों की गली लखोटिया चौक, यूनिक स्कूल के पास कुचीलपुरा, मजार का चौक तेलीवाडा, सेवगों का चौक, रजनी हॉस्पिटल जस्सूसर गेट के पीछे, मुक्ताप्रसाद नगर, नत्थूसर गेट के अंदर, सोनगिरी कुआं, रानी बाजार क्षेत्र से सामने आए हैं। इन रिपोर्ट्स के साथ ही 403 जांचों की रिपोर्ट्स भी नेगेटिव आई है।