बीकानेर। बीकानेर में कोरोना कहर थमने का नाम नही ले रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 11 कोरोना मरीज सामने आए हैं। अभी आये 11 पोजेटिव लालगढ़,जेएनवी कॉलोनी,आचार्यों की घाटी, एमडीवी कॉलोनी,कालूबास डूंगरगढ़, सदुलगंज, पवनपुरी, कैलाशपुरी,वार्ड 15 व वार्ड 28 नोखा, खटिको का मोहल्ला क्षेत्रो के है।
इन क्षेत्रो के है 11 पॉजेटिव
