फैक्ट्री में लाखों की चोरी, चोरी करके सीसीटीवी कैमरे व टीवी भी तोड़कर रफुचक्कर

बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत एक फैक्ट्री में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोर चोरी करके सीसीटीवी कैमरे व टीवी भी तोड़कर रफुचक्कर हो गये। जानकारी के अनुसार नोखा में अनुज इंडस्ट्रीज फव्वारे बनाने का काम करती है। कंपनी के गोदाम और ऑफिस में बड़ी संख्या में फव्वारे और अन्य सामान पड़ा रहता है। चोरों ने रविवार रात इस फैक्ट्री पर पहुंचकर एक गाड़ी में भारी मात्रा में फव्वारा और अन्य सामान डाल लिए। इसमें फव्वारे के ऊपर लगने वाले एक हजार दस नोजल चोरी हो गए। इसकी कीमत करीब चार लाख रुपए हैं। वहीं कुछ फुटकर सामान भी चोर ले गए। इसकी कीमत भी दो लाख रुपए से ज्यादा मानी जा रही है। इसके अलावा भी कुछ सामान चोरी हुआ है। चोरों ने गल्ला भी तोड़ा, हालांकि नगदी के रूप में दो हजार रुपए ही ले गए। चोरों ने अंदर घुसने से पहले दो गेट तोड़ दिए। इसमें एक गेट का कांच तोड़ा गया।इसके अलावा नानेश इंडस्ट्रीज में भी चोरी हुई। इस फैक्ट्री में रजाईयां बनती है। यहां से भी करीब दो लाख रुपए का सामान चोरी किया गया है। पुलिस को राजेंद्र संचेती ने बताया कि चोर सीसीटीवी व कैमरे भी तोड़कर गए हैं। यहां से तीस हजार रुपए नगदी चोरी होने की भी सूचना मिल रही है।
तीन चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
इस चोरी को तीन चोरों ने अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक फैक्ट्री से बाहर निकलते दिख रहे हैं। इसके अलावा एक गाड़ी भी यहां नजर आ रही है। इसके अलावा एक फैक्ट्री के ऑफिस में तीन लड़के टेबल व अलमारियों का सामान बिखेरकर रुपए ढूंढते नजर आ रहे हैं।
पुलिस चाकचोबंद
चोरी की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस सक्रिय हो गई है। नोखा थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने नाकेबंदी करवाई और इस एरिया से निकलने वाले सभी लोगों की छानबीन शुरू कर दी है। पिछले दिनों हुई बैटरी चोरी की घटना को भी नोखा पुलिस ने बहुत जल्दी खोल दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *