देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के पांचू में चोरों ने एक घर में हाथ साफ करते हुए वहां से 37 लाख रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने दो-तीन दिन की मशक्कत के बाद चोरी के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन रुपए अब तक बरामद नहीं हुए। पुलिस को उम्मीद है कि एक-दो दिन में रुपए भी बरामद हो जाएंगे। खास बात ये है कि चोरी करने वाले युवकों की उम्र महज 20 से 22 साल के बीच है।दस दिसम्बर को 88 साल के वृद्ध डालूराम जाट ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि सात व आठ दिसम्बर की रात दस बजे के बाद अज्ञात चोर उसके घर में घुस गए। घर के पीछे का दरवाजा खोलकर चोरों ने कमरे की अलमारी में रखे 37 लाख रुपए चोरी कर लिए। किसी सौदे को लेकर इतनी बड़ी राशि घर में रखी हुई थी। चोरी के लिए कमरे में ताले भी तोड़े गए। उस वक्त डालूराम और उसका दोहिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह उठकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था और रुपए गायब थे।पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम बनाकर छानबीन शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार के निर्देश पर टीम बनाकर छानबीन की गई। सीसीटीवी फुटेज और साइबर टीम के सहयोग से पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें स्वरूपसर गांव के सुरेश उम्र 22 साल, मनोज पुत्र डालूराम उम्र 22 साल, श्रीबालाजी नागौर के गणेशाराम उम्र 21 साल व मदनलाल उम्र 18 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चोरी करना स्वीकार किया। इस प्रकरण में चोरी किये गये रुपयों की बरामदगी अब तक नहीं हुई है। थानाधिकारी मनोज ने बताया कि डालूराम का दोहिता सुरेश चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।इस कार्रवाई को अंजाम देने में पांचू थानाधिकारी मनोज कुमार की खास भूमिका रही। इसके अलावा कांस्टेबल रामेश्वर लाल, श्रवणराम, सहीराम, गौरव, हेतराम, धुड़ाराम, गोपालाराम ने मेहनत करके युवकों की गिरफ्तारी की।