बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित एक पीजी हॉस्टल में चोरी की वारदात हुई है। इस संबंध में हॉस्टल संचालक ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी तुषार भदान पुत्र दीनदयाल ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका व्यास कॉलोनी के सेक्टर नंबर 3 डी में पीजी सेंटर है। जिसमें लड़कों का आना जाना रहता है। 29 जून को हॉस्टल में रहने वाले एक लड़के का लेपटॉप व एक मोबाइल चोरी हो गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।