श्रीगंगानगर। जिले के मुकलावा थाना क्षेत्र के गांव 31 एमएल से ऊड़सर की ओर दूध बेचकर लौट रहे एक युवक की कुछ युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक युवक दूध बेचने का काम करता था तथा मंगलवार देर रात मोटरसाइकिल पर दूध बेचकर गांव 31 एमएल से ऊडसर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान 31 एलएल नहर की पुलिया पर घात लगाकर बैठे युवकों ने मोटरसाइकिल रोका और उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से युवक घबरा गया। वह चिल्लाया लेकिन आरोपियों ने उस पर लाठियों से लगातार वार शुरू कर दिए। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। बाद में उसे डाबला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान संतोष पुत्र पृथ्वीराज निवासी ऊड़सर के रूप में हुई। वह दूध बेचने के लिए मंगलवार शाम निकला था। वह दूध बेचने के बाद रात को घर लौट रहा था। वह गांव 31एमएल में नहर की पुलिया पर पहुंचा था। इसी दौरान लाठियां लेकर नहर की पुलिया पर बैठे दो से तीन युवक उसके सामने हो गए। इन लोगों ने मोटरसाइकिल रोका और युवक पर हमला कर दिया। ये लोग युवक को पीटते रहे। युवक के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचने से पहले ही आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। उसके बाद युवक को बेहद गंभीर हालत में डाबला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। गांव ऊड़सर में युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। पुलिसकर्मियों ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। मुकलावा एसएचओ प्रहलाद कुमार के अनुसार युवक की हत्या हुई है लेकिन अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। परिजनों ने भी किसी पर संदेह नहीं जताया है। जांच के लिए मौके पर डीएसपी अनु बिश्नोई सहित पुलिस टीम पहुंची।