जयपुर। दुबई से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री से करीब आधा किलो ग्राम सोना बरामद किया गया है। सोमवार को हुई कस्टम विभाग की कार्रवाई में बरामद किया गया सोना यात्री प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था। विभाग को इस बारे में मुखबिर से सूचना मिल गई थी। कस्टम विभाग की अतिरिक्त आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि शक के आधार पर यात्री को रोक कर पूछताछ की गई। उसको करीब एक घंटे तक बिठाए रखा। ज्यादा देर तक बैठे रहने के कारण उसे परेशानी होने लगी, तो उसने खुद की 512.700 ग्राम सोना लाने की बात स्वीकार कर ली। पकड़ा गया व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है। वह दुबई में टैक्सी चलाता है। यात्री ने बताया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुबई हवाई अड्डे पर 20 हजार रुपये नकद और विमान के टिकट का लालच दिया गया। इस पर वह सोना लेकर आने के लिए तैयार हो गया। उसने पेस्ट फार्म में बने सोने के दो कैप्सूल प्राइवेट पार्ट में छुपा लिए थे। कस्टम विभाग ने पकड़े गए व्यक्ति और उससे जुड़ी जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही देने की बात कही है।
गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने एक युवक के पास से एक लाख 30,200 संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा दिरहम बरामद किए थे। युवक गुजरात का रहने वाला है। वह यह रुपये दुबई ले जाना चाहता था। युवक गुजरात से मुंबई और वहां से घरेलू उड़ान से जयपुर पहुंचा था। यहां से दुबई जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पकड़ने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया। युवक के पास से बरामद की गई विदेशी मुद्रा भारतीय रकम में 25 लाख 58,430 रुपये हैं। युवक को विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम,1999 के तहत गिरफ्तार कर रुपये जब्त कर लिए गए हैं। कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे ने बताया कि अहमदाबाद निवासी 25 वर्षीय युवक आदिल मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट से शुक्रवार देर रात जयपुर पहुंचा था। यहां से यह युवक स्पाइस जेट के विमान से दुबई जाने की तैयारी में था। कस्टम विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयपुर से एक यात्री दुबई जा रहा है, जिसके पास विदेशी मुद्रा है। इस पर संदिग्धों की जांच की गई। युवक का सामान स्कैनिंग के लिए आया तो उसमें विदेशी मुद्रा होने की जानकारी मिली। ट्राली बैग में कपड़ों की थैली में छह गडि्डयां दिरहम की रखी हुई थी। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि युवक दुबई में कास्मेटिक सामान का व्यापार करता है। वहां से सामान खरीदकर भारत लाता है। वह गुजरात और राजस्थान में यह सामान बेचता है।