बीकानेर । बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र के गांव फुलेजी निवासी युवक की मौत हो गई। युवक नहर में नहाने के लिए उतरा था। उसके साथ उसका सगा भाई तथा चाचा और ताऊ के बेटे भी थे। सब लोग नहर में नहाते हुए मौज मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान संवभत: युवक का पांव फिसला और वह खुद को संभाल नहीं पाया तथा पानी के बहाव के साथ बह गया। कुछ समय बाद जब साथी युवकों को उनका एक साथी नजर नहीं आया तो उन्होंने शोर मचाया। बाद में राजियासर पुलिस और ग्रामीणों ने तलाशा तो करीब पचास मीटर दूर युवक का शव नजर आया। पुलिस ने शव निकलवाकर इसे राजियासर की सीएचसी में पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
महाजन क्षेत्र से आए थे नहर में नहाने
बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र के गांव फुलेजी निवासी मदनलाल (28) पुत्र सहीराम अपने सगे भाई और चाचा तथा ताऊ के बेटों व अन्य परिजनों के साथ नहर में नहाने के लिए निकला था। गांव फुलेजी बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र में है लेकिन यह राजियासर इलााके से सटा है। ये लोग घर से नहर में नहाने के लिए अर्जुनसर जाने का कहकर निकले थे लेकिन बाद में सब लोग राजियासर में कंवरसेन लिफ्ट कैनाल पर पहुंच गए । यहां सब युवकों ने नहाना शुरू किया। कुछ देर तक मौज मस्ती करते रहे। इसी दौरान किसी समय मदनलाल का पांव फिसला और वह पानी के बहाव के साथ बह गया। कुछ देर नहाते रहने के दौरान साथी युवकों को मदनलाल नजर नहीं आया तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। नहर के आसपास देखा लेकिन वह नहीं मिला तो उन्हें मदनलाल के नहर में डूबने की आशंका हुई। इस पर राजियासर पुलिस को सूचना दी गई तथा नहर में तलाश शुरू की गई। कुछ देर तलाश करने के बाद करीब पचास मीटर की दूरी पर युवक का शव मिल गया। युवक विवााहित था तथा उसके तीन बच्चे हैं।