चूरू. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 27 साल के युवक ने अवैध देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अवैध देशी कट्टे से निकली गोली मृतक के सिर के बीच में लगी। बताया जा रहा है कि युवक को मोबाइल पर लगातार गेम खेलने की लत पड़ गई थी, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में रहने सहित चिड़चिड़ा भी हो गया था। मृतक की शिनाख्त 27 वर्षीय गिरीश बुडानिया के रूप में हुई है, जो शहर में ड्राइविंग स्कूल चलाता था। कोतवाली पुलिस ने मृतक का राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया। पोस्टमार्टम के दौरान युवक के सिर में फंसी गोली मिल गई है। मृतक के पिता ताराचंद बुडानिया की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया की 27 साल गिरीश कुमार मोबाइल पर गेम खेलता रहता था, जिसके चलते उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। हर वक्त चिड़चिड़ा स्वभाव परिजनों के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ था। सुबह करीब 9 बजे हाउसिंग बोर्ड चूरू में स्थित अपने घर के ऊपर बने कमरे में युवक अकेला था। जहां उसने स्वयं को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर उसकी पत्नी ऊपर गई। उसको लहूलुहान देखकर पड़ोसी को बुलाया तो उसकी धडक़न चल रही थी। पड़ौसी उसे भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाए वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मामला दर्ज
कोतवाल सतीश कुमार यादव ने बताया कि मौके से आत्महत्या में प्रयुक्त अवैध देसी कट्टे को बरामद कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक युवक गिरीश बुडानिया के खिलाफ ऑम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल ने बताया कि अवैध हथियार मृतक युवक कहां से लाया था, इस संबंध में अनुसंधान ्रकिया जा रहा है।