पिकअप की टक्कर से ऑटो टिपर में सवार युवक की मौत

चूरू। भालेरी रोड पर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बिना नंबरी पिकअप की टक्कर से ऑटो टिपर में सवार 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई की रिपोर्ट पर सदर थाने में पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार दीपक पुत्र केदारनाथ ओझा निवासी वार्ड 44 ने रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई हेमकरण नगर परिषद के ऑटो टिपर से कचरा डालने जा रहा था। आपणी योजना के कार्यालय के कुछ आगे जाने पर गाड़ी में डीजल खत्म हो गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे नगर परिषद के दूसरे ऑटो टिपर से टोचन करते समय भालेरी की तरफ से आई पिकअप के चालक ने उसके भाई के टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार हेमकरण डेढ़ महीने पहले ही संविदा पर नौकरी पर लगा था। उसके दो छह व चार साल के दो बेटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *