जोधपुर। जोधपुर कलेक्ट्रेट के बाहर बीच सड़क एक युवक ने पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान उसके पत्नी और बच्चे भी साथ में थे। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसके हाथ से बोतल छीनी और समझाया। उसे थाने ले आए। उसे और उसके बीवी-बच्चों को समझाकर भेज दिया गया। युवक का आरोप है कि उसकी बनाड़ थाने में सुनवाई नहीं हाे रही है। इससे तंग आकर वह खुद को आग लगा सुसाइड करने जा रहा है।

ओमाराम पुत्र गोकुलराम डांगी, डांगियावास का रहने वाला है। उसने बताया कि जिस टाल वाले से चारा लेकर आता था, उसने उसकी बाइक को जब्त कर रख लिया। इसको लेकर वह बनाड़ थाने में एफआईआर करवाने गया तो वहां सुनवाई नहीं हुई। एफआईआर नहीं लिखी जा रही और थाने में बर्ताव अच्छा नहीं हो रहा।

23 हजार रुपए उधार थे युवक पर
बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि ओमाराम चारे की टाल से अपने पशुओं के लिए चारा लेकर आता है। चारे का लंबे समय से करीब 23 हजार रुपए उधार था। जब उसने रुपए नहीं लौटाए तो टाल मालिक ने बाइक रख ली। उन्होंने बताया कि युवक रिपोर्ट लिखवाने रात में आया था। इस पर रात में चारे वाले से फोन पर बात की और सुबह थाने में बुलाया। वह सीधे कलेक्ट्रेट चला गया और वहां आत्मदाह का प्रयास किया।