बीकानेर में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आगे शुक्रवार को मंत्रोचार सुनाई दिए तो यज्ञ की आहूतियों से उठता धूंआं भी नजर आया। करीब एक घंटे तक पंडित मंत्राेचार के साथ अलग अलग युवाओं से आहूति दिलवा रहे थे। दरअसल, यह कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं था, बल्कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की ओर से किया जा रहा विरोध प्रदर्शन था।
निदेशालय के मुख्य द्वार के ठीक सामने पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे बेरोजगार शारीरिक शिक्षक नए नए तरह से अपना विरोध दर्ज कराते हैं। शुक्रवार सुबह युवाओं ने एक पंडित को बुलाकर यहां मंत्रोचार करवाया। बेरोजगारों ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सदबुद्धि देने के लिए यज्ञ करवाया जा रहा है, ताकि वो शारीरिक शिक्षकों की मांग को तरीके से हल कर सकें। दरअसल, शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति के बाद से बड़ी संख्या में पद रिक्त रहे गए। इन विज्ञापित पदों पर प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति दी जाती रही है लेकिन इस बार बेरोजगारों की बात को नहीं सुना जा रहा। प्रतीक्षा सूची नहीं आने से राज्यभर के युवक बीकानेर में आंदोलन कर रहे हैं।
क्या है मामला
शिक्षा विभाग ने साल 2018 में 4655 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया था। इसमें 4552 पदों पर नियुक्ति दे दी गई। कुछ पद उच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण के चलते रोक लिए गए। जिन साढ़े चार हजार लोगों को नियुक्ति दी गई, उनमें भी बड़ी संख्या में ज्वाइन नहीं किया। ऐसे में जो पद रिक्त रहे, उनकी प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की जा रही है।