श्रीगंगानगर, जिले के मसानीवाला और मालसर के नजदीक मंगलवार रात ट्रैक्टर ट्रेन के आगे आने से ट्रैक्टर बुरी तरह डैमेज हो गया वहीं ट्रैक्टर के ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। हालांकि इस दौरान वह भी घायल हो गया। उसका इलाज किया जा रहा है।

रात सवा आठ बजे मसानीवाला पहुंची ट्रेन
बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन रात सवा आठ बजे मसानीवाला स्टेशन से निकली। पिल्ल्लर नंबर 36 के पास एक ट्रैक्टर के चालक ने रेलवे लाइन काे खेतों मं बने रास्ते से पार करने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रेन आ गई और ट्रैक्टर उसकी चपेट में आ गया। हालांकि ड्राइवर ने मुश्किल से कूदकर जान बचाई। इंजन का अगला हिस्सा ट्रेन के आगे फंस गया। इससे इंजन आगे नहीं चल पाया।

मौके पर पहुंची दुर्घटना राहत ट्रेन
ट्रेन के लोको पायलट ने इसकी सूचना सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर दी। जहां से दुर्घटना राहत ट्रेन को रवाना किया गया। किसी तरह ट्रेन को मोहननगर स्टेशन तक ले जाया गया। किसी तरह से प्रयास कर ट्रेन के आगे से ट्रैक्टर हटाया गया।

कई स्टेशनों के यात्री हुए परेशान
ट्रेन के आगे ट्रैक्टर आ जाने से कई स्टेशनों के यात्री परेशान हुए। इससे श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ जाने वाली लोकल ट्रेन को भी रायसिंहनगर में रोका गया। श्रीगंगानगर और रायसिंहनगर के बीच के स्टेशनों पर लोग देर रात तक ट्रेन का इंतजार करते रहे। वहीं श्रीगंगानगर स्टेशन से दिल्ली सरायरोहिल्ला जाने वाले यात्रियों को भी देर तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। ट्रैक्टर गांव तीन एमएसडी करड़वाली के भालाराम का होने की जानकारी मिली है।