चोरों ने लगाया चपत का रंग, मामला दर्ज

बीकानेर। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि वे पुलिस को चुनौती देते हुए बेधडक चोरियों को अंजाम देने से नहीं चुके रहे है। नतीजन प्रतिदिन शहर के थानों में एक चोरी वारदात हो रही है। गंगाशहर थाने में एक घर से लाखों रूपये नकद व सोने की चोरी की रपट दर्ज हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नोखा के गजरूपदेसर निवासी चौधरी कॉलोनी में रह रहे चेतनराम पुत्र टीकूराम जाट ने एफआईआर दर्ज करते हुए बताया कि अज्ञात चोर ने मेरे व पड़ौसी रामेश्वरलाल के घर में सैंधमारी कर पांच लाख तीस हजार नकद और दो सोने के हार चुरा लिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *