श्री बजरंग धोरा धाम में 66वें पाटोत्सव पर रामचरितमानस अखंड पाठ से गूंज रहा मंदिर, पढ़े खबर

बीकानेर। पूगल रोड स्थित श्री बजरंग धोरा धाम में मंदिर के 66वें पाटोत्सव (स्थापना दिवस) के पावन अवसर पर शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठानों एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामचरितमानस अखंड पाठ का विधिवत शुभारंभ किया गया। अखंड पाठ सायं 4:15 बजे मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ।

पाटोत्सव के अवसर पर परंपरागत रूप से बाबा जी के मंदिर के चारों ओर दूध की धारा से परिक्रमा कर विशेष आरती की गई, जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।

मंदिर के पुजारी आशीष दाधीच ने बताया कि रामचरितमानस का यह अखंड पाठ पंडित श्रवण व्यास एंड पार्टी द्वारा संपन्न कराया जा रहा है, जो निरंतर 24 घंटे तक चलेगा। पाटोत्सव के अंतर्गत धार्मिक परंपराओं के अनुरूप विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों एवं आकर्षक सजावट से सजाया गया। पंडित बृजमोहन दाधीच द्वारा बजरंग बली का विधिवत अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें पीले वस्त्रों से बाबा को सुशोभित किया गया। यह दृश्य श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा।

कार्यक्रम में पधारे विद्वान पंडितों के सम्मान में अनुज दाधीच द्वारा तिलक कर उपरणा ओढ़ाकर एवं बाबा की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। अखंड पाठ के दौरान गोस्वामी तुलसीदास जी की पावन चौपाइयों के पाठ से वातावरण भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत हो गया।

आशीष दाधीच ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैठने, जल एवं प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है। अखंड पाठ का समापन अगले दिन आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *