हुनर को मिलेगी नई पहचान…..

बीकानेर। आरएल गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान व नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर जिले की प्रतिभाशाली सरकारी विद्यालयों व आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की बेटियों के हुनर को तराशने व नई पहचान दिलाने की ‘हुनर इंडिया जूनियरÓ नाम से एक अनूठी पहल की गई है।

संस्थान की अध्यक्षा डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया की आज के समय में केवल शिक्षा ही नहीं आपके भीतर छुपा टैलेंट भी आपको बुलंदियों तक पहुंचा सकता है, बेटियों में प्रतिभा की कमी नहीं बस जरूरी है उस प्रतिभा को एक मौका देने की। प्रतिभागी अपने टैलेंट का एक छोटा वीडियो हमें 7 अक्टूबर तक भेजें।

बालिकाओं की उम्र 5 से 15 वर्ष तक मान्य है। हमारे संस्थान की टीम द्वारा उनमें से श्रेष्ठ प्रतिभाओं को चयनित किया जाएगा व उन्हें सम्मानित किया जाएगा। वीडियो आप इस नम्बर पर भेज सकते हैं-8946940980

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *