युवक के मुंह पर तेल फैंकने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। गर्म तेल से जग में भरकर मुंह पर फेंककर जान से मारने की कोशिश करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने 3 दिसम्बर को प्रार्थी द्वारा दर्ज मामले यह कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान जस्सुसर गेट निवासी 20 वर्षीय चन्द्रशेखर गहलोत को गिरफ्तार किया। बता दे इस सम्बंध में प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 2 दिसम्बर को उसके भाई राजकुमार नत्थुसर बास में अपने साथी के साथ शाम को कचौरी खाने गए थे। कचौरी खा रहे थे कि बिना नम्बर की प्लसर लेकर आरोपी अपने एक साथी के साथ आया। जिसके बाद आरेपियों ने गर्भ तेल को जग में भरकर मुंह पर डालने की कोशिश की। जिससे उसके हाथ,शरीर जल गए। प्रार्थी ने बताया था कि आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश की। प्रार्थी ने बताया था कि जब भीड़ बढऩे लगी तो आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। इसको लेकर दो दिन पहले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *