बीकानेर। प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल (पीबीएम) के विकास में भामाशाहों की वजह से अनेको जनसेवार्थ कार्य हो रहे है। उसमे पूर्व आईपीएस अधिकारी कांग्रेस पार्टी से गत लोकसभा चुनाव लड़ चुके मदन गोपाल मेघवाल ने भी अपना नाम उनके द्वारा गठित द मदर केयर ट्रस्ट ने महिला अस्पताल के आई वार्ड की कायाकल्प बदल दी। पीबीएम अधीक्षक के अनुसार सबसे अधिक बुरे हाल के इस वार्ड को मदन गोपाल मेघवाल ने गौद लिया था। जिसकी कायाकल्प बदल कर एक नए स्वरूप में वार्ड को विकसित व सुशोभित कर राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के आतिथ्य में समारोह आयोजित कर ट्रस्ट द्वारा किये गए कार्य विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख मोडाराम, जिला कलक्टर नमित मेहता, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मुकेश आर्य, पीबीएम अधीक्षक डॉ.गुंजन सोनी, डॉ. परमेन्द्र सिरोही, मदन गोपाल मेघवाल, कोलायत प्रधान प्रतिनिधि मंचस रह कार्यक्रम की शोभा बढाई व ट्रस्ट द्वारा किये गए कार्य की प्रशंसा की। कार्यक्रम की शुरुवात में ट्रस्टी पन्नालाल मेघवाल ने ट्रस्ट द्वारा किये कार्य की जानकारी देते हुवे आगंतुकों के साथ इस कार्य में जुटे सभी सहयोगियों का का स्वागत सत्कार व्यक्त किया। पूर्व आईपीएस सामजसेवी मदन गोपाल मेघवाल ने विश्वास दिलाया की भविष्य में भी पीबीएम में आने वाले रोगियों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने में अथक प्रयास करता रहूंगा।