पेट्रोल पंप पर आए बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भागे

 

हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। दोनों बदमाश पेट्रोल भरवाने के बहाने आए थे और बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी को पिस्तौल दिखाकर 25 हजार रुपए कैश लूटकर ले गए। लूट की यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों ही बदमाश पेट्रोल पंप पर बिना नंबर की बाइक लेकर आए थे। एक बाइक सवार ने मुंह कपड़े से ढक रखा था, जबकि दूसरे बदमाश ने चेहरे पर मास्क पहन रखा था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप पर रुकते है अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाते हैं। इसके बाद पीछे बैठा बदमाश नीचे उतरकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी को पिस्तौल दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लेता है और फिर बाइक लेकर फरार हो जाते हैं। पेट्रोल पंप कर्मचारी ने दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों पर रुपए और जरूरी कागजात लूटकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र कुमार पुत्र रामप्रताप निवासी कालीबंगा ने थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि वो पिलीबंगा-सूरतगढ़ रोड 17 पीबीएन रोही में स्थित गोयल पेट्रोल पंप पर काम करता है। सोमवार रात करीब 8:30 बजे 2 बाइक सवार पीलीबंगा की तरफ से आए और बाइक में पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल डलवाने के बाद पीछे बैठा बदमाश नीचे उतरकर उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख देता है और करीब 25 हजार कैश से भरा बैग, मेरा और एक अन्य कर्मचारी विजयपाल का आधार कार्ड छीनकर ले गए। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अलग-अलग टीमें बनाकर बाइक सवार लुटेरों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *