महापौर सेवा करने पहुची झुग्गी झोपड़ीयो तक

बीकानेर। मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर के गरीब, झुग्गी झोंपड़ी, कच्ची बस्तियों में रहने वाले असहायजनों व दैनिक रूप से मजदूरी करने वाले लोगों के भरण-पोषण हेतू 100 क्विंटल आटा, 5 क्विंटल सब्जियां व 500 बोतल तेल वितरित किया। इस पुनीत कार्य में भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित सहित पूरी टीम ने भी सहयोग दिया। राजपुरोहित के अनुसार चूंकि देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है इसीलिए इस तबके के लोगों को दैनिक जीवनयापन करने में काफी कष्टता का सामना करना पड़ता है इसलिए उन्होंने अपील भी की कि उचित सुरक्षा के साथ अपने आस-पास रहने वाले गरीब लोगों की सहायता करें, यही हमारा राष्ट्रधर्म है और मानव धर्म भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *