बीकानेर। सर्वोदय आंदोलन के अंतिम महापुरुष योद्धा,पदम् श्री पुरस्कार से सम्मानित भारत के दूसरे गांधी डॉ. एस एन सुब्बाराव (भाईजी) का बीकानेर से भी लगाव रहा है। वे सर्वप्रथम 5,6 नवम्बर 1994 में बीकानेर में सद्द्भावना रेल यात्रा लेकर आये, उस समय पुष्करणा स्कूल,रतन बिहारी पार्क तथा कोलायत मेले में इनकी सर्वधर्म प्रार्थना सभा रखी गई। वे सन 2003 में 18 जून से 24 जून हर्षोलाव तालाब में सद्द्भावना एवं श्रमदान शिविर में सरिक हुवे। उनके सानिध्य में कई स्थानों पर सर्वधर्म प्रार्थना सभाये आयोजित की गई।
इसके अलावा भी धरणीधर खेल मैदान में दिसम्बर 2012 में इनके सान्निध्य में अंतरराष्ट्रीय बाल आनन्द महोत्सव रखा गया । राष्ट्रीय युवा योजना बीकानेर इकाई एवं बीकानेर व्यापार मंडल के सयुक्त तत्वावधान में सन 2003 के अगस्त माह में सद्द्भावना पखवाड़ा मनाया गया उस प्रोग्राम में आये । इसके आलावा 2016 में अप्रैल माह में गोचर भूमि में एक दैनिक समाचार पत्र एवं राष्ट्रीय युवा योजना के अमृत महोत्सव में हुवे श्रमदान कार्यक्रम में पधारे थे।
डॉ. कल्ला ने गहरी संवेदनाए की व्यक्त
वयोवृद्ध गांधीवादी, भाईजी डॉ एसएन सुब्बाराव जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है गांधीवादी विचारक और प्रेरक का देहांत एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है उनके सहयोगियों एवं फॉलोवर्स को इस बेहद कठिन समय में सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल ने भी जताया दुःख
बीकानेर की राजनीति में सक्रिय खिलाडी की तरह पूर्व आईपीएस अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल ने भी गांधी विचारक एस एन सुब्बाराव को अपनी संवेदना प्रकट कर दुःख जताया है।