संबलपुर। नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में नागालैंड के एक ट्रक पर छह लाख 53 हजार एक सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ओडिशा के संबंलपुर में पिछले 10 सितंबर को पुलिस ने एक ट्रक को ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने, वायु/ध्वनि प्रदूषण करने पर रोका तो उसे कई और अनियमितताओं का दोषी पाया गया। ड्राइवर मालवाहक गाड़ी में यात्रियों को ले जाने और बिना परमिट और बिना इंश्योरेंस के जुलाई 2014 से ट्रक चला रहा था। ट्रक को पुलिस ने सीज कर दिया है।

दिल्ली में ट्रक मालिक पर दो लाख का जुर्माना : नए मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत ट्रैफिक पुलिस ने अनियमितताओं को लेकर सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों पर नए अधिनियम के मुताबिक बड़ा जुर्माना लगाया जा रहा है। दिल्ली में हाल ही में एक ट्रक मालिक को ओवरलोडिंग के लिए 2 लाख 500 रुपये का चालान चुकाना पड़ा। पुलिस ने रात में हरियाणा की इस गाड़ी का मुकरबा चौक से भलस्वा की तरफ जाते समय चालान किया था।

चालान से गुस्साए एक शख्स ने बाइक में लगा दी थी आग : पिछले दिनों दिल्ली के शेख सराय फेज 1 इलाके में ट्रैफिक पुलिस के चालान काटे जाने से गुस्साए एक शख़्स ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी थी। फेज 1 इलाके में ट्रैफिक पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान राकेश नाम का शख़्स पहुंचा। आरोप है कि वह शराब के नशे में था। पुलिस ने फौरन उस पर कार्रवाई करते हुए चालान काट दिया।

ऑटो रिक्शा पर 47,500 रुपये की फाइन : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कथित रूप से नशे में धुत एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर पर ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दिनों 47,500 रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया था। बताया जा रहा है कि ऑटोरिक्शा ड्राइवर के पास वैध परमिट, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन समेत तमाम जरूरी कागजात नहीं थे।

कार्रवाई से जागरूक हुए लोग, बनवा रहे कागजात : खास बात यह है कि नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद से दिल्ली में लोग जागरूक होने लगे। इससे चालान होने की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है। ट्रैफि़क पुलिस का मानना है कि ऐसा भारी भरकम चालान की वजह से हो रहा है। वहीं पल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए हर रोज प्रदूषण जांच केंद्रों पर 40 से 45 हजार गाडिय़ां आ रही हैं। लोड बढऩे से दिल्ली सरकार का सर्वर भी डाउन हो रहा है। ऐसे में प्रदूषण जांच केंद्रों का समय 12 से बढ़ाकर 15 घंटे कर दिया गया है। इस बीच यूपी के गोरखपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दो पुलिसकर्मियों का भी चालान किया गया है।