ट्रेन में सवार युवती की लगी आँख और चोर ने किया बेग पार, पुलिस ने चोर को दबोचा, पढ़े

बीकानेर। बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार को एक चोर युवती का बैग चुराकर ले गया। बैग में एक लैपटॉप, दो हजार रुपए व जरूरी कागजात थे। युवती रुडक़ी में पीएचडी कर रही है। बाड़मेर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी। युवती की सूचना पर जीआरपी ने आरोपी को महाजन स्टेशन से गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। हनुमानगढ़ जीआरपी थाना प्रभारी कल्याणमल ने बताया कि बाड़मेर की रहने वाली रश्मि कालका बाड़मेर ट्रेन में रुडक़ी से सवार होकर बाड़मेर जा रही थी। सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद महिला ट्रेन में सो गई। तभी चोर महिला का बैग लेकर ट्रेन के दूसरे डिब्बे में चला गया। महिला की आंख खुली तो बैग गायब था, जिसकी सूचना महिला यात्री ने टीटीई को‌ दी। टीटीई ने महाजन जीआरपी चौकी को घटना के बारे में बताया। जीआरपी ने आरोपी को ट्रेन से उतरते ही महाजन स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने नाम राकेश निवासी वार्ड नंबर 32 सूरतगढ़ बताया। जीआरपी ने बरामद चोरी का सामान व आरोपी को सूरतगढ़ जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अब आरोपी को हनुमानगढ़ जीआरपी थाने ले आई है। आरोपी का‌ मेडिकल मुआयना करवाया गया है, जिसे शनिवार को बीकानेर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। सूरतगढ़ स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था‌ आरोपी :
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी राकेश ट्रेन में सुबह सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से सवार हुआ था। युवती को नींद आने पर आरोपी ने बैग चुरा लिया। ट्रेन के दूसरे कोच में चला गया। महाजन पुलिस की सूचना पर जीआरपी ने ट्रेन से उतरते ही युवक को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली, उसके कब्जे से चुराया हुआ बैग बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *