बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के आड़सर बास में एक 23 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिवादी ने बताया कि सोमवार दोपहर उसकी बहन घर के बाहर खड़ी थी और अचानक गायब हो गई। उसने कालू बास के निवासी एक युवक पर शक जताते हुए आरोप लगाया कि वह उसकी बहन को लगातार परेशान कर रहा था। परिवादी का मानना है कि युवक का इस घटना में हाथ हो सकता है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर गुमशुदगी की जांच शुरू कर दी है। युवती का पता लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई तेज कर रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग पुलिस की जांच पर निगाह रखे हुए हैं।