जयमलसर में बनेगी लड़कियों की पहली सैन्य अकादमी, शिक्षा विभाग और ट्रस्ट में हुआ एमओयू

बीकानेर। जयमलसर गांव में लड़कियों के लिए जल्द ही पहली सैन्य अकादमी की स्थापना की जाएगी। इस पहल को मूर्त रूप देने के लिए राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान शिक्षा विभाग और श्रीराम नारायण राठी चैरिटेबल ट्रस्ट के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।

श्रीराम नारायण राठी चैरिटेबल ट्रस्ट करेगा 100 करोड़ का निवेश
जयमलसर में बनने वाली इस सैन्य अकादमी के निर्माण के लिए श्रीराम नारायण राठी चैरिटेबल ट्रस्ट 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और शिक्षा विभाग के निदेशक माध्यमिक, आशीष मोदी, ने परियोजना की सराहना करते हुए इसे महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष पूनम चंद राठी ने घोषणा की कि यह अकादमी न केवल लड़कियों को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करेगी बल्कि उन्हें नेतृत्व कौशल और शारीरिक फिटनेस के लिए भी तैयार करेगी।


पांचू में होगा 10 करोड़ का निवेश

ट्रस्ट की ओर से बीकानेर के पांचू गांव में एक कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय और एक महाविद्यालय भवन के निर्माण की सहमति दी गई है। यह प्रोजेक्ट 10 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा। इसमें 5 करोड़ से सरकारी कन्या विद्यालय का निर्माण और शेष राशि से राजकीय महाविद्यालय का भवन तैयार किया जाएगा।

शंकर लाल चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल
शंकर लाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने यह भी घोषणा की है कि यदि राज्य सरकार पांचू में महाविद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराती है, तो ट्रस्ट भवन का पूरा खर्च वहन करेगा। इसके अलावा, कोटा जिले के रामगंज मंडी क्षेत्र में भी एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए भवन निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है।


शिक्षा मंत्री का बयान: सैन्य और वैदिक शिक्षा पर जोर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में अच्छे सैन्य स्कूलों की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार, प्रदेश के प्रत्येक संभाग में सैनिक स्कूल और वैदिक पाठशालाओं की स्थापना की योजना बनाई जा रही है। जयमलसर में बनने वाली यह अकादमी इस दिशा में पहला बड़ा कदम है।


महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम

जयमलसर की यह अकादमी ग्रामीण लड़कियों को सशक्त बनाने के साथ उन्हें सेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी। ट्रस्ट और शिक्षा विभाग के इस कदम से बीकानेर के साथ पूरे प्रदेश में शिक्षा और रोजगार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

हाईलाइट्स

  • जयमलसर में 100 करोड़ के निवेश से पहली सैन्य अकादमी बनेगी।
  • पांचू में 10 करोड़ की लागत से कन्या विद्यालय और महाविद्यालय भवन का निर्माण होगा।
  • राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत सैनिक स्कूल और वैदिक पाठशालाओं की स्थापना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *