कुछ ने जीती पहली ‘जंग’, कई रह गए बिलकुल दंग दावेदार दिल्ली, जयपुर से लौटने शुरू

कई तो टिकट फाइनल होने तक डालेंगे डेरा
बीकानेर। विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर कांग्रेस के कुछ दावेदारों ने लगता है जैसे पहली ‘जंग’ जीत ली है। राज्य के लगभग पांच दर्जन स्थानों के लिए आलाकमान का संकेत मिलने के बाद दावेदार और उनके समर्थक दिल्ली, जयपुर से लौटना शुरू हो गए हैं। इन स्थानों के लिए कई जनों ने अभी भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है और वे टिकट फाइनल होने तक डटे रहने के मूड में है। कांग्रेस में ऐसे अनेक नेता हैं जो अपनी टिकट को लेकर आश्वस्त थे लेकिन उन्हें अब इस आशंका ने घेर लिया है कि यह तो किसी और की झोली में जा रही है। ऐसे दावेदार और उनकी टीम बिलकुल दंग हैं। कुल मिलाकर दिल्ली मेें अखिल भारतीय कांगेे्रस कमेटी के कार्यालय एवं कई वरिष्ठ नेताओं के घरों के बाहर जमे बैठे इन लोगों में से काफी जने अपने घरों की ओर आने लगे हैं। कई दावेदार और उनके समर्थक सप्ताह भर से जयपुर में जमे हुए थे, वे भी लौटने की तैयारी में है।

दिल्ली में दिखा रहे दम
भाजपा में टिकट की चाह रखने वाले अब सभी दिल्ली में अपना दम दिखा रहे हैं। पार्टी की सारी गतिविधियों का केंद्र अब राष्ट्रीय राजधानी बन गया है। दावेदार अपनी टीम के साथ जयपुर से दिल्ली पहुंच चुके हैं और बस किसी तरह टिकट हासिल हो जाए, इसका प्रयास कर रहे हैं। इस पार्टी में सर्वाधिक चिन्ता मौजूदा विधायकों के चेहरों पर नजर आ रही है। एक चौथाई से अधिक का पत्ता कटने की संभावना ने उनकी नींद उड़ा रखी है। इनमें से कइयों ने तो खुद के स्थान पर अपने किसी पारिवारिक सदस्य को टिकट की चाह भी जता दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *