देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आगे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठें ग्राम पंचायत सहायकों ने सोमवार को रैली निकाली। कलक्ट्रेट पर पहुंच विरोध प्रदर्शन किया तथा राज्य सरकार के नाम का जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आगे अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठें ग्राम पंचायत सहायकों ने सोमवार को निदेशालय से लेकर जिला कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। इस दौरान इन्होंने जोरदार ढंग से सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे इन पंचायत सहायकों के हाथों में तिरंगा ले रखा था। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से रवाना होकर ये लोग कतारबद्ध तरीके से डॉ करणी सिंह स्टेडियम, नगर निगम, सूरसागर, जूनागढ़ के आगे से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां इन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग को दोहराया। इनका कहना था कि आंदोलन बीकानेर में राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आगे किया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान दे, अन्यथा बीकानेर की धरा से बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। कर्मचारियों ने बताया कि वर्तमान में समस्त संविदा कर्मियों को संविदा नियम 2022 में शामिल किया जा रहा है, लेकिन संविदा भर्ती के लिए जो नियम बनाये गए हैं उसमें आयु, संतान व पुराने अनुभव को नहीं जोड़ा गया। जिससे बड़ी संख्या में संविदाकर्मी अडॉप्ट होने से बाहर हो रहे हैं। विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायकों ने कहा कि यदि सरकार ने इस नियम में शिथिलन प्रदान नहीं किया तो आंदोलन तो और तेज किया जाएगा।