बीकानेर। मकर संक्रांति महापर्व पर सूर्य उपासना का विशेष महत्व है इस अवसर पर पुरानी गिन्नाणी स्थित आनंदम् योग केंद्र में योग गुरु दीपक शर्मा के नेतृत्व में उत्तरायण हुए सूर्य को योग साधकों ने सामूहिक सूर्यनमस्कार का अभ्यास कर नमस्कार किया। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने आज पूरे देश में आॅनलाइन एवं आॅफलाइन 51 लाख लोगों को सूर्य नमस्कार करवाया। जिसका उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कोरोना महामारी से बचाव के लिए, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना है।
महासंघ के योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में नियमित सूर्यनमस्कार से हम रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। इस दौरान बीकानेर में योग साधकों ने मकर संक्रांति पर 51 बार निरंतर सामूहिक सूर्यनमस्कार का अभ्यास कर आरोग्य का संदेश दिया। इस अवसर पर रमेश साध, गुंजन मोदी, प्रिया, मोहित, मुस्कान, आदित्य, अमित मोदी, भारती सोलंकी, शाहिल, देवराज, पुनीत मोदी, हरिओम, पुलकित, हरीश एवं संघर्ष व्यास ने भागीदारी निभाई।