श्रीगंगानगर, शहर के अग्रसेन नगर में एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित का बिजली बिल बकाया था। उसे अनजान मोबाइल नंबर से किसी व्यक्ति ने बिल बकाया होने और नहीं चुकाने पर कनेक्शन काट देने की बात कही। ऑनलाइन बिल जमा करवाने के लिए एक एप डाउनलोड करने को कहा गया। जैसे ही संबंधित ने एप डाउनलोड किया उसके खाते से दो किश्तों में 99500 रुपए कट गए। जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई धर्मवीर को दी गई है। अग्रसेन नगर के नीरज पुत्र प्रयागचंद के पास शुक्रवार को अंजान नंबरों से फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को जोधपुर डिस्कॉम का प्रतिनिधि बताते हुए बिजली बिल बकाया होने की बात कही। नीरज का बिजली बिल बकाया था, ऐसे में उसने संबंधित पर विश्वास भी कर लिया। कॉल करने वाले ने उसे कहा कि बिजली बिल अभी जमा नहीं करवाया गया तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इससे नीरज घबरा गया। उसने इसका कोई हल पूछा तो कॉल करने वाले ने एक एप डाउनलोड करने की सलाह दी। एप डाउनलोड करने के बाद नीरज ने कुछ भी नहीं किया। इसके कुछ ही मिनट बाद उसके खाते से दो किश्तों में 99500 रुपए कट गए। पहली बार में खाते से पचास हजार और दूसरी बार में 49500 रुपए कटने के मैसेज आए तो नीरज को ठगी का पता चला। इस पर उसने जवाहर नगर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।