हनुमानगढ़, जिले के संगरिया उपखंड के ग्राम भाखरांवाली में एक बुजुर्ग संत चेतनदास (75) की मंगलवार रात को किसी ने हत्या कर दी। साधु का शव बुधवार सुबह कुटिया में लहुलूहान हालत में मिला है। उनके नाक और मुंह से खून निकला हुआ था। ऐसे में किसी नुकीली वस्तु से वार कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। इसके खबर जैसे ही गांव में फैली ग्रामीणों की भीड़ कुटिया के आगे जुट गई। सूचना पर मौके पर डीएसपी और सीआई पुलिस जाब्ता लेकर पहुंचे। थाना प्रभारी हनुमाना राम ने बताया कि भाखरांवाली गांव में कुटिया बनाकर साधु चेतनदास (75) निवासी पंजाब करीब 25 साल से रह रहे थे। साधु को ग्रामीण भक्त ही कुटिया में जाकर खाने-पीने के लिए सामग्री दे आते थे। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि साधु का शव कुटिया के गेट के बीच में उलटा पड़ा हुआ है। इस पर हत्या की आशंका हुई। बताया जा रहा है कि साधु के शरीर पर चोट के निशान हैं। उनके मुंह और नाक से खून निकला हुआ था। ऐसे में किसी नुकीली वस्तु से वार कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर मौके पर डीएसपी और सीआई पुलिस जाब्ता लेकर पहुंच गए। हनुमानगढ़ एसपी से बातचीत के बाद फोरेंसिक टीम बुलाई गई है, जिसके आने के बाद घटनास्थल का मुआयना होगा। फिलहाल बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौजूद है। फिलहाल पुलिस ने साधु चेतनदास के शव को संगरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वह सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। अभी तक हत्या का कोई कारण भी सामने नहीं आ पाया है। जानकारी के अनुसार, संत लंबे समय से गांव के बाहर वार्ड एक की ओर बनी चेतनदास कुटिया में रहते थे। हत्या के कारणों और पूरी वस्तुस्थिति की जांच पुलिस की ओर से खुलासा करने के बाद हो सकेगी। वहीं, ग्रामीणों ने मामले का जल्द खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।