हनुमानगढ़, खेत में कार्य कर रही पत्नी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पत्नी के सिर पर लकड़ी से वार किया, जिससे उसका सिर फट गया और वह नीचे गिर गई। इसके बाद भी आरोपी लगातार वार करता रहा। आवाज सुनकर पीडि़ता की पुत्री और आसपास के लोगों ने उसे छुड़ाया। मामला हनुमानगढ़ जिले के भादरा पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां इस्तगासे के जरिये मंगलवार को मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में विद्यादेवी (50) पत्नी रणधीर सिंह जाट निवासी डोभी ने बताया कि उसका पति शराबी किस्म का व्यक्ति है, जो आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता रहता है। 30 जुलाई को सुबह 8 बजे वह अपने खेत में खोदी निकाल रही थी। तभी उसका पति रणधीर सिंह शराब के नशे में धुत्त होकर वहां आया। आते ही उससे गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने के इरादे से उसके सिर में लकड़ी की बल्ली की चोट मारी। इससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। वह जमीन पर गिर गई। उसके पति ने जमीन पर गिरी हुई के भी बलियों की चोट मारी। लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर उसकी पुत्री ममता भागकर आई और उसके पति को ललकारा। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी वहां आ गए। इन्होंने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। विद्यादेवी के अनुसार उसका पति उसकी सास रामप्यारी और ससुर ज्ञानीराम पुत्र लिछमण जाट के दबाव-प्रभाव में है, जो उनके कहने पर उसके साथ आए दिन मारपीट करता है। पुलिस ने हत्या प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई निकूराम कर रहे हैं।