कार पेड़ से टकराई, युवक गंभीर घायल को किया बीकानेर रैफर

श्रीगंगानगर के गांव साहिबसिंहवाला और फूसेवाला के बीच सड़क हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त कार। - Dainik Bhaskar

श्रीगंगानगर, जिले के मटीली थाना क्षेत्र के गांव साहिबसिंहवाला और फूसेवाला के बीच शनिवार को कार पेड़ से टकराने से युवक गंभीर घायल हो गया। उसे श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। गांव फूसेवाला का रहने वाला संजय कुमार पुत्र जसराम गांव में इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉप चलाता है। वह शनिवार सुबह कार से गांव से श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुआ था। साहिबसिंहवाला से फूसेवाला के बीच नहर की पुलिया चढ़ने के दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इससे संजय कुमार गंभीर घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों ने कार से निकाला और श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल के लिए रवाना किया। हादसा गांव फूसेवाला के नजदीक ही हुआ था, ऐसे में परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई। थोड़ी ही देर में युवक के परिजन श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल पहुंच गए। यहां हालत गभीर होने पर उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *