16 से 19 दिसंबर तक ऑनलाइन होगी आह्वान गीत प्रतियोगिता’’ मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि जिले में अर्हता 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पात्र लोगों को मतदाता सूची से जोड़ने हेतु प्रेरित करने के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
मेहता ने बताया कि इसके तहत 16 से 19 दिसंबर तक 18 वर्ष के युवा मतदाताओं को पंजीकरण करवाने के संबंध में राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा ‘‘आह््वान गीत प्रतियोगिता’’ आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता के संयोजक राजस्थानी भाषा अकादमी के सचिव शरद केवलिया ने बताया कि 18 वर्ष के मतदाताओं को पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करने हेतु इस आह््वान गीत प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी आह््वान गीत को हिन्दी, राजस्थानी भाषा में अधिकतम 15 पंक्तियों में लिखकर, व्हाट्सएप नंबर 0151-2202158 पर अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *