दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने बजट भाषण में कहा कि देश की आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह बजट अगले 25 सालों के लिए ब्लू प्रिंट के तौर पर काम करने वाला है। इसके अलावा उन्होंने इस बजट के जरिए 60 लाख नौकरियां भी पैदा होने की बात कही। वित्त मंत्री ने कहा कि एलआईसी के आईपीओ पर काम चल रहा है और आने वाले दिनों में कुछ और चीजों का विनिवेश किया जाएगा। आइए जानते हैं बजट का हर अपडेट…
रेलवे का पीपीपी मॉडल पर जारी रहेगा विकास
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पीपीपी मॉडल पर रेलवे के ढांचे को मजबूत करने का काम करते रहेंगे।
एयर इंडिया के निजीकण का वित्त मंत्री ने किया जिक्र
वित्त मंत्री ने कहा कि एयर इंडिया का हमने निजीकरण किया है। एलआईसी का आईपीओ लाया जा रहा है। इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के लिए अलग से बैंक ने अपना काम शुरू कर दिया है।
वित्त मंत्री ने बताया, 9.2 फीसदी की ग्रोथ का है अनुमान
वित्त मंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है। हमारी कोशिश गरीबों के जीवन में बदलाव लाना है।
कोरोना के बाद तेजी से उबर रही है देश की अर्थव्यवस्था
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि देश कोरोना संकट के बाद से तेजी से उबर रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश की आजादी का अमृत महोत्सव वाला साल है। हमने इस साल के लिए कई बड़े लक्ष्य तय किए हैं।
आर्गेनिक खेती पर जोर
5 नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा
एलआईसी का आईपीओ जल्द आएगा
क्लीन एनर्जी रहेगी प्राथमिकता
एक साल में 25000 किमी हाईवे बनेगा
8 नये रोपवे तैयार होंगे
मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां मिलेगी
हैल्ड इन्टाइफ्रेक्चर होगा मजबूत