जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को सवाई माधोपुर जेल में बंद पूर्व विधायक नरेश मीणा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि रात के अंधेरे में इस प्रकार की कार्रवाई उचित नहीं थी।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने आधी रात को नरेश मीणा को गिरफ्तार किया, वह गलत था। उनका कहना था कि पुलिस को कार्रवाई करते समय संवेदनशीलता का पालन करना चाहिए।
नरेश मीणा पर लगे हैं गंभीर आरोप
पूर्व विधायक नरेश मीणा को हाल ही में हिंसा और सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस पर किरोड़ी लाल ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है, लेकिन रात में की गई कार्रवाई से जनता में असंतोष है।
जनता के हित में आवाज उठाने का वादा
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वह जनता के अधिकारों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। उन्होंने नरेश मीणा के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि इस मामले को उच्च स्तर पर उठाया जाएगा।
जांच जारी
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।