उर्दू विषय चालू करने पर शिक्षा मंत्री डॉक्टर कल्ला का धन्यवाद – एन डी कादरी

बीकानेर, -मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी ने बताया की आज का दिन बीकानेर अल्पभाषायी वर्ग के लिये खुशखबरी ले कर आया। राष्ट्रीय सचिव एन.डी. कादरी ने बताया कि बीकानेर जिले सबसे बड़ें राजकीय महिला महाविधालय मे उर्दु विषय नही होने से बीकानेर मे अध्ययन करने वाली बालिकाओं को काफी दिक्कत होती थी उन्हे उर्द विषय के अध्ययन हेतु किसी अन्य महाविधालय या जिले के बाहर जाकर पढाई करनी पडती थी। इसलिए मुस्लिम महासभा व उर्दू संघर्ष समिति काफी समय से राजकीय महारानी कन्या महाविधालय बीकानेर में उर्दु विषय लागू करने की मांग राज्य सरकार व नगर विधायक से कर रही थी। एन.डी. कादरी ने बताया कि आज शहर विधायक एवं शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी.डी. कल्ला के प्रयास रंग लाये है और बीकानेर कि जनता को सौगात देते हुवे बीकानेर जिले के सबसे बड़े राजकीय एम.एस. कन्या महाविद्यालय में वर्षों से अल्पसंख्यक भाषायी छात्रों की माँग उर्दू भाषा को स्थाई तौर पर खुलवाने की माँग को पूरा किया। इस अवसरपर एन.डी. कादरी के नेतृत्व में एम.एस. महाविधालय की प्राचार्य विजयश्री गुप्ता का फुल मालाएं देकर स्वागत किया एवं व्याख्याता सुनीता बिश्नोई, उस्माल अली व महाविधालय मे नये सत्र के उर्दू विषय मे प्रवेश के लिए आई छाओं का भी स्वागत किया गया साथ ही बी.डी. कल्ला का  आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर उर्दू संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष मंसूर अली, शहजाद अहमद, मोहम्मद जाफर, मोहम्मद जुबेर, मकसुद सुलेमानी, साजीद अहमद, सहना बानो, तस्लीम बानो, इस अवसर कांग्रेस नेता साजीद सुलेमानी, मुमताज बानो, एडवोकेट मोहम्मद असलम, जाकीर हुसैन नागोरी,  एडवोकट सकिना खान, एडवोकेट समशाद कादरी, आदि मुस्मिल समाज के लोगो ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *