मानसून की बारिश कम होने के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में सूर्य की तपन एक बार फिर बढ़ गई है। मंगलवार को बीकानेर और जैसलमेर में तापमान चालीस डिग्री के पार पहुंच गया है। जबकि उदयपुर और अलवर में गर्मी से बड़ी राहत मिल रही है। पिछले चौबीस घंटे में जैसलमेर में सर्वाधिक 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है, जबकि बीकानेर में यह चालीस डिग्री से ज्यादा रहा। आने वाले दिनों में तापमान में कमी आने की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में मंगलवार की दोपहर 40.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा, जबकि न्यूनतम पारा 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा। बीकानेर से ज्यादा गर्म जैसलमेर रहा, जहां पारा 41 डिग्री तक जा पहुंचा। आज प्रदेश में ये सर्वाधिक तापमान था। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तापमान बढ़ते क्रम में नजर आया। फलौदी में जहां 39.4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया, वहीं जोधपुर, श्रीगंगानगर व बाडमेर में 38 डिग्री से ज्यादा तापमान ने गर्मी का अच्छा खासा अहसास करा दिया। प्रदेश के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश के बाद अब उदयपुर और अलवर में न्यूनतम तापमान 32 डिग्री तक आ गया है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी राजस्थान में अलग कुछ दिन तक तापमान में बढ़ोतरी ही रहेगी। खासकर बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू में तापमान में कमी ओने की उम्मीद नही है।