जयपुर। जयपुर की स्कूलों में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जयपुर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। उसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने गुरुवार को अधिकारियों की मीटिंग लेकर स्कूलों में सभी बच्चों का टेम्परेचर चेक करने के निर्देश दिए हैं। जांच में तापमान कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ज्यादा मिलने पर तुरंत उसे डॉक्टर को दिखाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर की इस सख्ती के बाद अब शुक्रवार से ही 1 हजार 447 स्कूलों में 1 लाख 85 हजार स्टूडेंट का टेंपरेचर रोजाना चेक किया जाएगा। उसके बाद ही उन्हें स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार सर्दी बढ़ने के साथ ही जयपुर समेत कुछ अन्य जिलों में भी कोरोना के केस सामने आने लगे हैं। गुरुवार को भी जयपुर के स्कूल में बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसको लेकर कलेक्टर चिन्मयी गोपाल गंभीर नजर आईं। उन्होंने जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में शिक्षा अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के सख्त निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश चन्द जैन को सभी विद्यालयों में थर्मल स्कैनर से स्टूडेंट का तापमान चेक करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग व समाज कल्याण के आवासीय छात्रावासों में भी यह व्यवस्था की जाएं। इसके साथ जिले के सभी ब्लॉक में रेंडमली सेम्पल कलेक्शन के लिए सीएमएचओ डॉ.अशोक कुमार यादव को निर्देशित किया।

अभिभावक भी पूरी जिम्मेदारी निभाएं
कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ अभिभावक भी कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना करें। उन्होंने कहा कि बच्चे जितने समय स्कूल में रहते हैं, उससे ज्यादा अभिभावकों के पास होते हैं। ऐसे में बच्चों को मास्क लगाने से लेकर अन्य सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करते रहे।