बीकानेर से श्रीकोलायत अमावस्या पर जा रही एक टैक्सी हादसे का शिकार हो गई। कोलायत क्षेत्र में टैक्सी पलटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला नयाशहर थाना क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है।
अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।