जयपुर। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताऊ ते गुजरात में प्रवेश करने के बाद अब राजस्थान की तरफ बढ़ गया है। इस चक्रवात के कारण आज पूरे राज्य में बादल छाए हुए हैं। जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। डूंगरपुर, बांसवाड़ा में भारी बारिश होने की चेतावनी का देखते हुए प्रशासन ने ग्रामीणों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है। वहीं प्रशासन ने इन एरिया में राहत-बचाव के लिए एक दिन पहले ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें तैनात कर दी हैं। प्रशासन ने बिजली गुल होने की आशंका को देखते हुए सभी अस्पतालों में जेनरेटर और ऑक्सीजन का बैकअप तैयार किया है। वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की है। शाह ने राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी लेने के साथ केंद्र से हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से NDRF की टीमें तैयार हैं।

जयपुर में सुबह से ही छाए रहे बादल।

मौसम विभाग की मानें तो ये तूफान आज दोपहर बाद राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र से प्रवेश करेगा। इसके कारण उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, पाली और जालौर में तेज 40-50 किलोमीटर गति से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही तेज बारिश का दौर भी शुरू हो सकता है। राजधानी जयपुर की बात करें तो इस सिस्टम के असर के कारण सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और सुबह से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। यही स्थिति अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अलवर में बनी हुई है। इन जिलों में भी कई जगह सुबह बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है। इससे पहले सोमवार देर रात उदयपुर, पाली, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में भी कई जगह तेज हवा चलने के साथ बारिश हुई। इधर मौसम के इस प्रभाव के कारण दिन के साथ-साथ रात के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

भीलवाड़ा में 2 और चित्तौड़गढ़ में एक इंच बारिश, रात में पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंचा,

चक्रवात के प्रभाव के कारण बीती रात से लेकर सुबह 8 बजे तक भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में झमाझम बारिश हुई। भीलवाड़ा में 50 मिमी, जबकि चित्तौड़गढ़ में 24 मिमी बारिश दर्ज हुई। इनके अलावा उदयपुर में 20.6, निवाई (टोंक) 20, बूंदी में 14, सवाई माधोपुर में 16, पाली में 6 मिमी पानी बरसा। इसके अलावा फलौदी, बीकानेर, चूरू, जयपुर, जोधपुर सहित अन्य जगहों पर भी बारिश हुई। बारिश के बाद पारा नीचे आने से गर्मी भी कम हो गई। अजमेर में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे चला गया। इसी तरह भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, पाली और जयपुर में भी न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।भरतपुर संभाग के कई जिलों में 19 मई को तेज बारिश होने की आशंका।

आज और कल रहेगा चक्रवात का असर
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस चक्रवात का आज सबसे ज्यादा असर उदयपुर के अलावा जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में देखने को मिलेगा। उदयपुर संभाग के डूंगरपुर, बांसवाड़ा क्षेत्र में 200 मिमी या उससे ज्यादा बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोही, जालौर में भी इस चक्रवात के कारण भारी बारिश होने की आशंका है। इधर डूंगरपुर में प्रशासन ने ग्रामीणों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। वहीं इस चक्रवात का मूवमेंट जब दक्षिण-पूर्व की तरफ बढ़ेगा तो अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में 19 मई को तेज बारिश होने की आशंका है। हालांकि 20 मई बाद इस चक्रवात का असर खत्म होने लगेगा और मौसम एक बार फिर शुष्क होने लगेगा।

दौसा में सुबह से शुरू हो गई बारिश

दौसा में छाए बादलों से मौसम खुशनुमा दिख रहा है।

मंगलवार सुबह हवा के झोकों साथ रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया, जो कि सुबह 9 बजे बाद और तेज हो गया है। इससे जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। सुबह से लगातार हो रही रिमझिम तो कभी मध्यम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार सुबह 10 बजे न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सर्द हवाओं से बीमार होने के भय से लोग घरों में दुबक गए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है। कलेक्टर समेत आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी बदलते मौसम पर नजर बनाए हुए हैं।

सवाई माधोपुर में रातभर रिमझिम बारिश से मौसम का बदला मिजाज

सोमवार रात से ही शहर में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। जो मंगलवार सुबह तक चलता रहा है। जिससे शहर में इस मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिले में कुछ जगहों को छोड़कर सभी जगह इसी तरह की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना बना रहा। हालांकि, अभी तक जिला मुख्यालय सहित जिले में अभी तेज हवाओं का दौर शुरू नहीं हुआ है। इससे फिलहाल किसी प्रकार की जान-माल को हानि नहीं हुई है। मंगलवार को तूफान के असर से पारा गिर नीचे आ गया। मंगलवार को सुबह अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया।