राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान से 350 करोड़ एकत्रित करने का लक्ष्य, 33 जिलों की 244 तहसीलों में चलेगा अभियान

जयपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) राजस्थान के सभी 33 जिलों की 244 तहसीलों में धन संग्रहण का अभियान चलाएगी। इसके लिए श्रीराम तीर्थ धनसंग्र समितियों का गठन होगा। यह समितियां जिला, गांव और शहर स्तर पर बनाई जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति राम मंदिर निर्माण से भावनात्मक रूप से जुड़े इसलिए न्यूनतम राशि 10 रूपए तय की गई है।

अभियान में दलित बस्तियों पर विशेष फोकस रहेगा,जिससे उन्हे राममंदिर से भावनात्मक रूप से जोड़ा जा सके। राम मंदिर की नींव भी दलित रामेश्वर चौपाल ने ही रखी थी। राममंदिर निर्माण के लिए देशभर से 1500 करोड़ रूपए संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें राजस्थान से 350 करोड़ रूपए एकत्रित करने का लक्ष्य तय किया गया है। वैसे तो पूरे प्रदेश में धनसंग्रहण अभियान चलाया जाएगा। लेकिन उत्तरप्रदेश से सटे भरतपुर व अलवर जिलों पर विशेष फोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *